अकोलामहाराष्ट्र
गड्डे के पानी में डूबने से बालक की मौत

अकोला /दि.20– वाशिम जिले के कारंजा शहर में घर के सामने खेल रहे एक 3 वर्षीय बालक 7 से 8 फुट गड्डे में गिर गया. गड्डे के पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई.
समता नगर निवासी मोहम्मद अरजान नामक तीन वर्षीय बालक घर से लापता हो गया था. परिवार के सदस्यों ने उसकी काफी तलाश की. लेकिन वह दिखाई नहीं दिया. परिसर के एक व्यक्ति ने मोहम्मद अरजान को घर के पास के गड्डे के पास खेलते देखा था. उसने परिजनों को यह जानकारी दी. पश्चात जेसीबी की सहायता से गड्डे का पानी बाहर निकालने के बाद मोहम्मद अरजान का शव भी दिखाई दिया. उसे तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित किया. इस घटना से परिसर में हडकंप मच गया है