महाराष्ट्र
बालक की कुएं में गिरने से मौत

मालेगांव /दि.22– कलंबेश्वर का 11 वर्षीय बालक खेत में खेल रहा था, तब अचानक वह कुएं में गिर गया. सिर पर गंभीर चोटे आने से उसकी मृत्यु हो गई. यह घटना 22 मार्च को दोपहर 4.30 बजे के दौरान मालेगांव तहसील के कलंबेश्वर में घटित हुई.
शिकायतकर्ता मदन सदाशिव वानखेडे द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक मदन वानखेडे यह अपनी बहन और भांजे के साथ डही ग्राम के खेत शिवार में एक किसान के खेत में मजदूरी के लिए गया था. इस कारण घर पर कोई न रहने से वह अपने छोटे बेटे को साथ में खेत में ले आया था. अजय उर्फ नैतिक गौतम भगत (11) नामक बालक खेलते-खेलते खेत के कुएं में गिर गया और उसके सिर पर गंभीर चोटें आने से उसे मालेगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. शिकायत के आधार पर मालेगांव पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.