बुलढाणामहाराष्ट्र

बिजली का करंट लगने से बालक की मौत

खामगांव/दि.20– बिजली का करंट लगने से 7 वर्षीय बालक की मृत्यु होने की घटना बुधवार 19 फरवरी को सुबह 10.30 बजे के दौरान आंबेटाकली ग्राम में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक आंबेटाकली गांव में नल कनेक्शन का काम शुरु था. उस समय लहाने परिवार के सदस्यों ने घर में पानी भरने के लिए मोटर शुरु की थी. उसी समय योगीराज सागर लहाने (7) नामक बालक को बिजली का करंट लग गया और उसकी मृत्यु हो गई.

Back to top button