महाराष्ट्र

स्कूलों मेंबच्चों को नियुक्त किया जाएगा तंबाकू निरीक्षक

मुंबई /दि.११ – प्रदेश के शिक्षा संस्थानों को अपने स्कूलों में कर्मचारियों और विद्यार्थियों को तंबाकू निरीक्षक नियुक्त करना पडेगा. स्वास्थ्य और फिटनेस दूत को तंबाकू मॉनीटर के रुप में नियुक्त करना होगा. उनका नाम, पदनाम और संपर्क क्रमांक स्कूल के बोर्ड पर लगाया जाएगा. राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं में तंबाकू मुक्त स्कूल नीति-2020 को लागू करने का फैसला किया है.
बुधवार को प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में परिपत्र जारी किया गया है. इसके अनुसार प्रत्येक शिक्षा संस्थानों को 9 मापदंडों के आधार पर स्वमूल्यांकन कर छमाह समीक्षा करनी होगी. जिन स्कूलों को 100 में से 90 अंक मिलेंगे उसे तंबाकू मुक्त घोषित किया जा सकेगा. शिक्षा संस्थानों को स्कूल के बाहर बोर्ड पर तंबाकू मुक्त संस्थानों संबंधी बोर्ड लगाना पडेगा. शिक्षा संस्थान के 100 यार्ड परिसर में तंबाकूजन्य पदार्थों की बिक्री की कोई दुकान नहीं होनी चाहिए. नियमों का उल्लंघन होने पर राष्ट्रीय क्वीट लाइन के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत जर्द करानी होगी.

Related Articles

Back to top button