अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में चायना मांजा विक्री जोरो पर

चायना मांजा से केजी-1 की छात्रा घायल

दर्यापुर/दि.21– इन दिनों शहर में चायना मांजा की बिक्री जोरो पर है. चायना मांजा के इस्तेमाल से दिनों दिन दुर्घटनाएं घट रही है. चायना मांजा ने शाला की छात्रा को भी नहीं छोडा, ऐसी एक घटना परलोवेस्टर शाला की 5 वर्षीय केजी 1 की छात्रा आराध्या अमोल गहरवार के साथ 13 अगस्त को घटी. आराध्य 13 अगस्त की शाम 7 बजे राजपूत पुरा यहां से ट्यूशन के लिए जा रही थी. अचानक रास्ते पर चायना मांजा से उसके गले को चोट आयी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. तत्काल उसे राजपूत पुरा के शेख जेझाद व प्रफुल्ल चव्हाण ने डॉ. नागे के अस्पताल पहुंचाया. यहा प्रथमोपचार के पश्चात मूर्तिजापुर के डॉ. अवघाते के अस्पताल में भिजवाया गया.
उक्त छात्रा के गले में 18 टाके लगे. छात्रा आराध्य पूर्व नगराध्यक्ष स्व. अशोक सिंह गहरवार की पोती है और पूर्व नगरसेवक अमोल गहरवार की बेटी है. शहर में पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे धडल्ले से चायना मांजा की बिक्री की जा रही है. पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते इस प्रकार की दुर्घटनाएं घट रही है. कुछ महीने पूर्व भी चायना मांजा से बाभली ग्राम का एक युवक भी घायल हुआ था. तत्काल चायना मांजा बिक्री बंद की जाए और बेचनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग पूर्व नगरसेवक अमोल गहरवार सहित नागरिकों द्बारा की गई.

 

Related Articles

Back to top button