महाराष्ट्र

कोरोना पर महाराष्ट्र के सचिव की चिट्ठी

तीसरी लहर या ओमिक्रॉन को हल्के में लेने की भूल न करें

*वैक्सीनेशन नहीं हुआ तो यह दूसरी से भी ज्यादा खतरनाक होगी

मुंबई /दी/३- मुंबई-महाराष्ट्र में तीसरी लहर आ चुकी है। ऐसी आशंका है कि इस लहर के दौरान मरीजों की संख्या लाखों में जा सकती है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने अपने जमीनी अमले को तैयारियों के लिए खास गाइडलाइन जारी की है। महाराष्ट्र पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ. प्रदीप व्यास ने अफसरों को एक चिट्ठी लिखी है। व्यास ने चिट्ठी में जो कुछ लिखा है, हम उसे जस का तस आपके सामने रख रहे हैं, क्योंकि हमें लगता है कि यह आपके लिए बेहद जरूरी है। भले ही आप महाराष्ट्र के रहने वाले हों या फिर बाहर के।जनवरी के तीसरे सप्ताह में होंगे 2 लाख एक्टिव पेशेंट डॉ. व्यास ने लिखा है, ‘आप सभी राज्य में कोविड पॉजिटिव मामलों की बढ़ती संख्या से अवगत हैं। जिस तरह से नए मामले बढ़ रहे हैं, मौजूदा ट्रेंड के आधार पर यह उम्मीद की जाती है कि जनवरी 2022 के तीसरे सप्ताह तक हमारे पास लगभग 2 लाख एक्टिव पेशेंट होंगे। इनमें से हॉस्पिटल में एडमिट होने वालों और संक्रमण को रोकने के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।’मौजूदा संक्रमितों में 70% डेल्टा वैरिएंट वाले
उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि सोशल मीडिया/प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टों के आधार पर निश्चिंत न हों, जो यह बताती हैं कि ओमिक्रॉन एक हल्का वैरिएंट है। हमें तर्कसंगत और वैज्ञानिक रूप से सोचने की जरूरत है। हालांकि अब तक की जीनोम सीक्वेंसिंग के रिजल्ट यह दर्शाते हैं कि मौजूदा समय में संक्रमित हुए 70% लोगों में डेल्टा वैरिएंट मिला है। यह आंकड़ा हर जिले में अलग-अलग है।’बड़े देशों की तुलना में यहां आंकड़ा कम
डॉ. व्यास ने लिखा है, ‘अमेरिका, यूरोप और दक्षिण अफ्रीका में कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने की दर यहां कम है। इस पर वैज्ञानिकों की अलग-अलग राय है। कुछ इसके पीछे ओमिक्रॉन के स्वरूप को वजह बताते हैं तो कुछ राज्य में हुए टीकाकरण को, जो पहली और दूसरी लहर में इतना व्यापक नहीं था।स्टडीज यह दर्शाती हैं कि वैक्सीन नहीं लेने वालों के लिए कोविड की मौजूदा लहर बेहद खतरनाक है। यह ध्यान देने वाली बात है कि मौजूदा समय में अमेरिका में सबसे ज्यादा बच्चे संक्रमित होकर हॉस्पिटल में एडमिट हो रहे हैं। यह वह वर्ग है, जिसे वैक्सीन से सुरक्षित नहीं किया गया है। वर्तमान लहर में गैर-टीकाकरण वाले लोग हाई रिस्क पर हैं।’

टीकाकरण में सुधार करें और जिंदगियां बचाएं
उन्होंने अफसरों से कहा, ‘तीसरी लहर में कोविड संक्रमितों की संख्या बहुत ज्यादा होने वाली है। अगर तीसरी लहर में 80 लाख लोग संक्रमित होते हैं और मौतों का आंकड़ा 1% भी रहता है तो इस दौरान राज्य में 80 हजार लोगों की जान चली जाएगी। इसलिए यह मत सोचिए कि कोरोना की तीसरी लहर या ओमिक्रॉन घातक नहीं है। यह उनके लिए खतरनाक है, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है, इसलिए टीकाकरण कवरेज में सुधार करें और लोगों का जीवन बचाएं।’

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के कुल 11,877 नए मामले दर्ज किए गए हैं। शनिवार की तुलना में यह मामले 29 फीसदी अधिक हैं। संक्रमण के सबसे अधिक मामले मुंबई से सामने आए हैं। यहां कुल 8,063 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र में 9 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में ओमिक्रॉन के भी 50 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इनमें से ज्यादातर मामले पुणे से सामने आए हैं। राज्य में कुल 42,024 एक्टिव केस हैं।–

Related Articles

Back to top button