तकिये-कंबल लेकर नागरिक पहुंचे विद्युत कार्यालय
बिजली आपूर्ति रात के समय खंडित होने से ग्रामवासी हुए संतप्त

तिवसा /दि.22– तिवसा शहर की बिजली आपूर्ति मंगलवार 20 मई की रात 12.30 बजे तक खंडित रहने से सुरवाडी ग्राम के कुछ नागरिक घर के कंबल और तकिये लेकर तिवसा वितरण कार्यालय पहुंचे. बार-बार खंडित हो रही बिजली आपूर्ति शुरु करने की मांग इस अवसर पर नागरिकों ने की. 4 घंटे की प्रतीक्षा के बाद संपूर्ण बिजली आपूर्ति शुरु की गई.
शाम 5.30 बजे के दौरान तिवसा शहर में तेज हवाएं शुरु हो गई. इस कारण शहर की बिजली आपूर्ति बार-बार खंडित होने से नागरिकों को भीषण गर्मी में काफी परेशान होना पडा. इस कारण संतप्त हुए नागरिकों ने महावितरण विभाग को आडे हाथो लिया. तिवसा विद्युत वितरण विभाग के अधिकारी मुख्यालय पर न रहने से बार-बार खंडित हो रही बिजली आपूर्ति की समस्या की तरफ अनदेखी होने का आरोप भी इस अवसर पर नागरिकों ने किया. आंधी-तूफान के कारण अनेक इलाकों में बिजली के तार व लाइन ड्रिप होने से पेट्रोलिंग पर रहने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को फॉल्ट दिखाई नहीं दिया. आखिरकार अथक प्रयासों के बाद देर रात फॉल्ट दुरुस्त किया गया. इस कारण रात 1 बजे तक तिवसा के सहायक अभियंता नवनीत सावरकर, इलेक्ट्रीशियन रोशन गवली, अभिजीत केचे, चेतन भगत, नीलेश कलव सहित विद्युत वितरण विभाग के सभी कर्मचारी कार्यरत थे.
* फॉल्ट ढुंढने में लगा समय
रात को पेट्रोलिंग पर रहते अनेक स्थानों पर लाइन के फॉल्ट दिखाई दिये. पूरी लाइन जंगल परिसर से रहने के कारण फॉल्ट ढुंढने में समय लगा. 6 घंटे से सभी कर्मचारी अपने काम में लगे रहने से यह संभव हो सका. जल्द ही हम ट्री कटींग का काम पूर्ण कर बिजली आपूर्ति खंडित न होने पर ध्यान देंगे.
– नवनीत सावरकर,
सहायक अभियंता, तिवसा.