गर्मी के दिनों में नागरिक भरी धूप में घर से बाहर न जाए
लक्षण- बुखार, उल्टी दस्त, उपचार में लापरवाही न करें

अमरावती / दि. 6– गर्मी के ं मौसम में स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखना पडता है. फिलहाल जिला सामान्य अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ गई है. बुखार, उल्टी के मरीजों की संख्या अधिक है. सामान्य समस्या यानी डिहायड्रेशन शरीर में पानी का संतुलन उचित प्रमाण में रखना इन दिनों में जरूरी होता है. तेज बुखार, शरीर में दर्द, गले में खांसी, सर्दी, सिर दर्द होना यह वायरस फीवर के लक्षण है. इन दिनों में बाहर के पदार्थ खाने से डायरिया होने की संभावना अधिक होती है. पेट पर सूजन आना, पेट में दर्द, टायलेट में बार बार जाना यह इस बीमारी के लक्षण है.
* तापमान 44 अंश पर
अधिकतम तापमान 44 अंश पर पहुंच गया है. गर्मी के कारण उष्माघात तथा अन्य बीमारी होन की संभावना अधिक होती है.
* अस्पताल में बढी भीड
जिला सामान्य अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या अधिक हो गई है. रोज की ओपीडी में हजार से 1200 मरीजों होने की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी है.
* ओपीडी बढी
बुखार, डायरिया, मायग्रे, कावील तथा बालकों की बीमारी के कारण इर्विन में हाल में ही में मेडीसीन ओपीडी में बढ गई है.
गर्मी के दिनों में दोपहर की कडी धूप में घर से बाहर न जाए. जिला अस्पताल में उष्माघात कक्ष स्थापित किया है. नागरिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे.