
* चांदूर बाजार में प्रधानमंत्री जेनेरिक औषधि केंद्र का उद्घाटन
चांदूर बाजार/दि.8-जनऔषधि दिवस के उपलक्ष्य में सांसद डॉ. अनिल बोंडे के हाथों चांदूर बाजार में प्रधानमंत्री जेनेरिक औषधि केंद्र का शुक्रवार 7 मार्च को उद्घाटन किया गया. जरूरतमंदों को कम दर में औषधि उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में लेने से मरीजों को उसका फायदा हो रहा है, ऐसा सांसद बोंडे ने कहा. साथही नागरिकों को जनऔषधि योजना का लाभ लेने का आह्वान किया. चांदूर बाजार की पायल चौधरी के जेनेरिक औषधि केंद्र का सांसद डॉ. अनिल बोंडे के हाथों उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर संचालिका कांता चौधरी, पायल चौधरी, महाराष्ट्र के हेड जन औषधि नोडल अधिकारी शिवम पाटिल, भाजपा पूर्व नगरसेविका मीरा खडसे, पूर्व नगरसेवक आनंद अहिर, गोपाल तिरमारे, विजय विल्हेकर, ब्रिजमोहन हरकुट, रावसाहेब गुलक्षे, प्रफुल्ल महाजन, रमेश तायवाडे, राजूजी तंतरपाले, गजानन राऊत, शुभम किटुकले, सहित भाजपा पदधिकारी सचिन तायवाडे, सूरज डोंगरे, शुभम पांडे, तेजस आजणकर, गजानन महाराज मंदिर ट्रस्ट के प्रफुल्ल चौधरी, चांदूर बाजार तालुका मेडिकल असोसिएशन के अध्यक्ष आशीष औतकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
* 11 वर्षों में 15 हजार से अधिक केंद्र
मरीज कल्याण यह केंद्रबिंदू रखते हुए 2014 में देश में पहली बार जन औषधि योजना अस्तित्व में आई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय आरोग्य मंत्री जगतप्रकाश नड्डा के नेतृत्व में इस योजना का समुचे देश में अमल शुरु होने की बात सांसद बोंडे ने कही. उन्होंने बताया कि, अब तक 11 वर्षों में देश के 768 जिले में 15 हजार से अधिक औषधि केंद्र स्थापित किए है. जिसके माध्यम से मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है.
प्रधानमंत्री का आभार
जनऔषधि केंद्र की संचालक पायल चौधरी ने कहा कि, महिला दिन के एक दिन पूर्व औषधि केंद्र का उद्घाटन हुआ. एकओर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मरीजों की सेवा की जा रही है, वहीं दूसरी ओर महिलाओं को भी रोजगारक्षम और सशक्त बनाने की ओर ध्यान दिया जा रहा है. इसलिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते है.