बुलढाणामहाराष्ट्र

हिवरखेड में दो गुटों में संघर्ष, भारी पथराव

40 लोग गिरफ्तार, गांव में पुलिस का तगडा बंदोबस्त

खामगांव /दि.16– बुलढाणा जिले के खामगांव तहसील में आने वाले हिवरखेड गांव में मंगलवार 15 अप्रैल को झंडे के विवाद पर दो समुदायों के गुटों में जोरदार संषर्घ हो गया. साथ ही भारी पथराव किये जाने से अनेक लोग घायल हो गये. इस घटना से गांव में तनाव निर्माण हो गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गांव में भेंट देकर पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया है. फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति है. इस प्रकरण में मंगलवार दोपहर तक पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है.
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक श्रेणीक लोढा, उपविभागीय अधिकारी प्रदीप पाटिल सहित दंगा नियंत्रण दल, हिवरखेड पुलिस स्टेशन के कर्मचारी आदि ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. गांव में झंडा लगाने के कारण पर से यह विवाद हुआ और इसका रुपांतर मारपीट में और पथराव में हुआ. फिलहाल हिवरखेड गांव में तनावपूर्ण शांति है. परिस्थिति नियंत्रण में रहने की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दी है.

 

Back to top button