टीपू सुलतान की जयंती पर निकाली रैली के दौरान दो समुदायों में झडप
भारी पथराव कर अनेक वाहन फूंके
* 33 लोगों पर मामला दर्ज, 18 गिरफ्तार
* बुलढाणा जिले के धाड ग्राम की घटना
बुलढाणा/दि. 2– जिले के संवेदनशील माने जानेवाले धाडगांव शनिवार की देर रात सांप्रदायिक तनाव निर्माण हो गया. मामली कारण के चलते दो समुदाय आमने-सामने आ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे. इस दौरान भारी पथराव होने से अनेक लोग घायल हो गए और संतप्त भीड ने कुछ वाहनों को भी फूंक डाला. तनावपूर्ण स्थिति निर्माण होने से धाडगांव में पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. पुलिस ने 33 लोगों पर मामला दर्ज कर 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
अमरावती संभाग के बुलढाणा जिले में आनेवाले धाड गांव में शनिवार की रात दंगा हो गया. मामूली कारण पर से दो समुदाय एक-दूसरे के सामने आकर नारेबाजी करते हुए पथराव करने लगे. इस संघर्ष में कुछ लोग घायल हो गए. वाहनों को भी फूंक दिया गया. इस कारण धाड गांव में तनावपूर्ण वातावरण है. संपूर्ण गांव पुलिस छावनी में बदल गया है. शनिवार की रात यह घटना घटित हुई. टीपू सुलतान की जयंती निमित्त गांव में रैली निकाली गई थी. शुरूआत में शांतिपूर्वक चल रही इस रैली के दौरान आतिशबाजी करने कारण पर से दो गुटो में विवाद शुरू हो गया. इश विवाद के चलते मारपीट शुरू होते ही जोरदार पथराव भी शुरू हो गया और वाहनों को जलाना भी शुरू हो गया. इश कारण सांप्रदायिक तनाव निर्माण हो गया. इस वजह से पुलिस का अतिरिक्त बंदोबस्त बुलाया गया. परिस्थिति को कबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पडा. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल आ पहुंचे. इस हिंसा के कारण रविवार को धाड गांव में सन्नाटा था. पुलिस जगह-जगह तैनात है . परिस्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पुलिस ने 33 लागों पर मामला दर्ज कर 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का गांव में तगडा बंदोबस्त तैनात है. आला-अफसर स्थिति पर नजर रखे हुए है.