तपोवन परिसर के छत्रपति कालोनी में 6 लाख रुपए की घरफोडी
सोने-चांदी के आभूषण व नकद राशि उडाई

* 4 अन्य मकानों में भी चोरी का प्रयास
अमरावती /दि.11– गाडगे नगर थाना क्षेत्र के तपोवन परिसर के छत्रपति कालोनी के नागरिक के घर सेंध लगाकर सोने-चांदी के आभूषण व नकद राशि सहित कुल 6 लाख 9 हजार रुपए का माल चूरा लिया. इसी परिसर के अन्य 4 मकानों में भी चोरी करने का प्रयास किया गया. यह घटना रविवार को उजागर हुई. सह घटना रविवार को उजागर हुई. इस प्रकरण में दी गई शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
शहर के छत्रपति कोलानी निवासी प्रतिक गुरुदेव तायडे (32) नामक युवक अपने माता-पिता को रेल्वे स्टेशन पर छोडने गया था. पश्चात वह इस दौरान परिसर के 5 से 6 मकानों के ताले तोडकर चोरी होने की जानकारी प्रतिक तायवाडे को उसके दोस्तों ने दी. इस कारण प्रतिक तायवाडे तत्काल घर पहुंचा. उस समय घर का गेट और दरवाजा टूटा हुआ दिखाई दिया. इस कारण उसने घर में जाकर जायज किया, तब घर में से नकद राशि और 70 ग्राम सोने व चांदी के आभूषण सहित कुल 6 लाख 9 हजार रुपए का माल गायब था. तत्काल गाडगे नगर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. इस प्रकरण में प्रतिक तायवाडे की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.