महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जल्द घोषित होगा कक्षा 10 वीं का रिजल्ट

शालेय शिक्षा मंत्री घोषित करेगी रिजल्ट की तारीख

* आज रिजल्ट घोषित होने को लेकर जमकर फैली थी अफवाह
मुंबई/दि.15– इस समय राज्य में कक्षा 10 वीं की परीक्षा दे चुके करीब 17 लाख विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों द्वारा कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने की प्रतीक्षा की जा रही है. वहीं गत रोज यह खबर बडी तेजी से फैली कि, आज बुधवार 15 जून को कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होनेवाला है. किंतु यह खबर पूरी तरह से अफवाह साबित हुई. जब इसका खंडन करते हुए राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बताया गया कि, कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 15 जून को घोषित नहीं होने जा रहा, बल्कि इसकी तारीख को लेकर राज्य की शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड द्वारा जल्द ही अधिकृत घोषणा की जायेगी.
इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य शिक्षा मंडल द्वारा बताया गया कि, कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए बोर्ड स्तर पर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है और जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि, राज्य में कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम भी घोषित होने की प्रतीक्षा शुरू हो गई है और 15 जून तक कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने की पूरी अपेक्षा थी. जिसके बारे में खुद राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड द्वारा बीते सप्ताह संकेत दिये गये थे. ऐसे में गत रोज से ही कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणामों के आज घोषित होने की खबरें फैलनी शुरू हो गई थी. परंतू देर शाम राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा बताया गया कि, बुधवार 15 जून को राज्य शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किये जा रहे है. बल्कि इसके संदर्भ में जल्द ही राज्य की शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड द्वारा अधिकृत घोषणा की जायेगी. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि, संभवत: आगामी 20 जून तक कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो जायेंगे. हालांकि इसकी राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा अधिकृत तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.

Related Articles

Back to top button