कक्षा १० वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, इस बार भी लडकियों ने मारी बाजी
राज्य का परीक्षा परिणाम रहा ९५.३० फीसदी
हिं,स, /दि.२९
पुणे – राज्य शिक्षा मंडल द्वारा विगत मार्च माह में ली गयी कक्षा १० वीं की शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा का परिणाम बुधवार २९ जुलाई को ऑनलाईन पध्दति से घोषित किया गया. इस बार राज्य का औसत परिणाम ९५.३० प्रतिशत रहा, जो गत वर्ष की तुलना में १८.२० प्रतिशत से अधिक है. वहीं हर साल की तरह इस बार भी समूचे राज्य में छात्राओं ने बाजी मारी है. राज्य में इस बार ९६.९१ प्रतिशत छात्राएं व ९३.९० प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है. वहीं ९८.७७ प्रतिशत रिजल्ट के साथ कोंकण संभाग समूचे राज्य में टॉपर रहा है तथा नौवें व अंतिम स्थान पर रहनेवाले औरंगाबाद संभाग का रिजल्ट ९२ प्रतिशत रहा. कक्षा १० वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्षा शकुंतला काले ने बताया कि, इस वर्ष मार्च माह में कोरोना के लगातार बढते संक्रमण को देखते हुए २३ मार्च को होनेवाला भूगोल विषय का पेपर रद्द कर दिया गया था. जिससे परिक्षार्थियों को औसत अंक दिये गये है. इसके साथ ही मूल्यमापन व कृतिपत्रिका की वजह से भी इस बार रिजल्ट अधिक लगा है तथा राज्य में इस वर्ष मात्र पांच प्रतिशत परीक्षार्थी ही अनुत्तीर्ण हुए है. इस बार भी प्रतिवर्ष के मुताबिक विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम ‘बेस्ट ऑफ फाईव‘ के आधार पर घोषित किया गया है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, गत वर्ष मार्च २०१९ में ८० : २० के पैटर्न को रद्द कर सभी विषयों की १०० अंकों की लिखित परीक्षा ली गयी थी. जिसके चलते परीक्षा परिणाम का औसत स्तर काफी नीचे चला गया था. ऐसे में राज्य सरकार के आदेशानुसार राज्य शिक्षा मंडल द्वारा मार्च २०२० में एक बार फिर ८० अंकों की लिखित व २० अंकों की मौखिक परीक्षा ली गयी. जिसके चलते इस बार रिजल्ट में १८ प्रतिशत की बढत दिखाई दी. राज्य में इस बार १५ लाख ८४ हजार २६४ परिक्षार्थियों ने अपना पंजीयन किया था. जिसमें से १५ लाख ७५ हजार १०३ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और १५ लाख १ हजार १०५ परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.