* अपरान्ह 1 बजे ऑनलाईन घोषित होगा परीक्षा परिणाम
* ‘बेस्ट फाईव’ के आधार पर घोषित होंगे नतीजे
मुंबई/दि.16– विगत लंबे समय से कक्षा 10 वीं की माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र यानी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित होने का बडी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, जो अब खत्म होने में है. क्योंकि राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कल 17 जून को कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की घोषणा की गई है.
उल्लेखनीय है कि, हाल ही में राज्य शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये गये. जिसके बाद ही कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने का इंतजार तेज हो गया था और सभी का ध्यान इस संदर्भ में शिक्षा मंडल द्वारा की जानेवाली घोषणा की ओर लगा हुआ था. वहीं अब राज्य शिक्षा मंडल ने इस बारे में घोषणा करते हुए कहा है कि, कल शुक्रवार 17 जून को कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम अपरान्ह 1 बजे ऑनलाईन तरीके से घोषित किया जायेगा. जिसमें ‘बेस्ट ऑफ फाईव’ के आधार पर विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया जायेगा.