महाराष्ट्र

14 अगस्त से शुरू होगी कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया

शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने दी जानकारी

मुंबई/दि.13 – हाईकोर्ट द्वारा कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु सीईटी की परीक्षा रद्द किये जाने के बाद राज्य के शालेय शिक्षा विभाग ने एक नया निर्णय लेते हुए कक्षा 11 वीं के प्रवेश की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. जिसके तहत शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड द्वारा ऑनलाईन केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया की समयसारणी घोषित की गई है. जिसके तहत मुंबई, पुणे, ठाणे, रायगड व पिंपरी चिंचवड क्षेत्र में कक्षा 11 वीं हेतु केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया चलायी जायेगी. जिसके तहत 14 से 22 अगस्त तक विद्यार्थियों के ऑनलाईन पंजीयन आवेदन, आवेदन की पडताल व दुरूस्ती की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. महाराष्ट्र राज्य शिक्षा मंडल से संलग्नित सभी मान्यता प्राप्त कनिष्ठ महाविद्यालयोें को इस ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होना अनिवार्य रहेगा.
शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने बताया कि 14 अगस्त की सुबह 11 बजे से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की शुरूआत होगी और विद्यार्थी खुद अपना लॉग इन आयडी व पासवर्ड तैयार कर इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इस प्रवेश प्रक्रिया में नियमित प्रवेश का पहला राउंड 22 अगस्त तक शुरू रहेगा.

Related Articles

Back to top button