कक्षा 12 वीं पास महिलाओं को भर्ती में मिल सकेगा मौका
आंगनवाडी सेविकाओं की नियुक्ति पर रोक शिथिल
मुंबई/दि.1-प्रदेश सरकार ने एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना के तहत आंगनवाडी सेविकाओं और सहायिकाओं की नियुक्ति पर लगी पाबंदी को शिथिल कर दिया है. इससे राज्य में आंगनवाडी सेविकाओं और आंगनवाडी सहायिकाओं की नई नियुक्ति हो सकेगी. राज्य के महिला व बाल विकास के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा, राज्य में चरणबद्ध तरीके से 17 से 18 हजार आंगनवाडी सेविकाओं और आंगनवाडी सहायिकाओं की नियुक्ति की जाएगी. आंगनवाडी सेविकाओं और सहायिका पद के लिए इच्छुक महिलाओं का कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य होगा. केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत आंगनवाडी सेविकाओं को बच्चों के पोषण और देखभाल के अलावा उन्हें पढाने की भी जिम्मेदारी तय की गई है, इसलिए महिला व बाल विकास विभाग ने आंगनवाडी सेविकाओं की नियुक्ति/चयन समिति द्वारा दिए जाने वाले अंक के प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. राज्य के 9 हजार 664 आंगनवाडी केंद्रों में फाइबर प्रबलित पॉलिमर (एफआरपी) शौचालय स्थापित किया जाएगा. इसके लिए 34 करोड 74 लाख 49 हजार 792 रुपए मंजूर खर्च करने स्वीकृति दी गई है. इस बीच सरकार ने आंगनवाडी सेविकाओं और सहायिकाओं के जनवरी महीने के मानधन के लिए 239 करोड 8 लाख रुपए वितरित करने को मंजूरी दी है.