महाराष्ट्र

दसवीं की परीक्षा रद्द, बारहवीं की होगी

महाराष्ट्र सरकार का बडा फैसला

मुंबई/दि.21 – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के बाद महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंगलवार को यह फैसला लिया गया. स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते खतरे को देखते हुए बीते 12 अप्रैल को स्टेट की कक्षा दसवीं व बारहवीं की परीक्षा टालने का फैसला लिया गया था. इस बीच सीबीएसई ने दसवी की परीक्षा रद्द करने का फैसला ले लिया. मंत्रिमंडल की बैठक में हुई चर्चा के बाद इस साल दसवीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि अब इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दसवीं कक्षा का परीक्षाफल तैयार किया जाएगा. जिन छात्रों को अधिक अंक अर्जित करने की अपेक्षा होगी, उनके लिए परीक्षा आयोजित करने के बारे में फैसला लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कक्षा बारहवीं की परीक्षा होगी.

Back to top button