महाराष्ट्र

कक्षा दसवीं की परीक्षाएं रद्द

मंत्री मंडल की बैठक में लिया गया निर्णय

मुंबई/दि.२० – हाल की घडी में राज्य और देश में बड़े पैमाने पर कोरोना का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. इसी पृष्ठभूमि पर राज्य में कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही थीं. इसी दरम्यिान छात्रों और शिक्षकों की सेहत का ख्याल रखते हुए कक्षा दसवीं की परीक्षा रद्द करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. मंत्री मंडल की बैठक में सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया. यह जानकारी शालेय शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने दी.
राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंत्री मंडल की बैठक ली गई. इस बैठक में लॉकडाउन, कोरोना प्रतिबंधात्मक टीकाकरण और परीक्षा को लेकर चर्चा की गई. जिसमें कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में कक्षा दसवीं की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. अंको में समानता रहने के लिए अन्य मंडल अंतर्गत मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए जाएंगे. इसके अलावा श्रेणी सुधार रहनेवाले छात्रों को कब और कैसे मौका दिया जाए, इस संबंध में भी शीघ्र निर्णयल लिया जाएगा. इसके अलावा कक्षा १२ वीं की परीक्षाओं को लेकर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button