महाराष्ट्र
कृषि विश्वविद्यालयों की कक्षाएं 15 से शुरू हो सकेंगी
मुंबई/दि.13 – प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी कृषि विश्वविद्यालय और उससे संलग्न सरकारी और निजी गैर अनुदानित विद्यालय तथा महाविद्यालयों में नियमित कक्षाएं 15 फरवरी से शुरू करने को मंजूरी दी है.
कृषि विश्वविद्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रोटेशन पध्दति पर कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी गई है. शुक्रवार को प्रदेश के कृषि विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया. इसके मुताबिक कृषि विश्वविद्यालयों को स्थानीय प्राधिकरण की सहमति लेकर महाविद्यालयों को खोलने के लिए आदेश जारी करना होगा. कृषि विश्वविद्यालयों को संलग्न विद्यालय और महाविद्यालय खोलने के लिए संबंधित मनपा आयुक्त अथवा जिलाधिकारी से चर्चा करके कोरोनो की स्थानीय परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षाएं शुरू करने की तैयारी करनी होगी.