अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर बाजार में स्वच्छता अभियान की उडी धज्जियां

आरोग्य हेतु, नपा का कार्यभार इसकी टोपी, उसके सिर...

* चहुं ओर गंदगी का साम्राज्य
* नपा प्रशासन की अनदेखी
चांदूर बाजार/दि.17-स्वच्छ भारत अभियान को देश के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी ने अहम दर्जा दिया. लेकिन इस अभियान की चांदूर बाजार में धज्जियां उडती दिखाई दे रही है. मुहिम को ठेंगा दिखाने का काम चांदूर बाजार नगर पालिका प्रशासन कर रहा है. शहर भर में अधिकतर इलाकों की नालियां कचरे से ओवरफ्लो हो गई है. जिसके कारण गंदा पानी रास्तों पर बह रहा है. गंदे और बदबूदार पानी के कारण शहर में मच्छरों का प्रमाण भी काफी हद तक बढ़ चुका है. जिसके कारण डेंगू, मलेरिया का खतरा अलग मंडरा रहा है.
नालियां कई कई हफ्तों तक साफ ना होने के कारण नागरिकों को अब अधिक परेशानी का सामना करना पड रहा है. इस मामले में जब जानकारी प्राप्त की गई तो सफाई कर्मचारियों ने बताया की, कई जगहों पर नालियों के ऊपर पुल बने हुए है, कई जगहों पर नागरिकों के निजी चबूतरे भी बने हुए है जिसके कारण अंदर कचरा जमा हो कर नाली को जाम कर देता है. यह अनदेखी के कारण अधिक समस्या बढ रही है. इसकी गुत्थी सुलझाना लोकनिर्माण विभाग के हाथ में है.

__एक दिन में दो शिकायतें
बता दे कि इस संदर्भ मे काजी पूरा और धर्माल पूरा निवासियों ने लिखित निवेदन देकर उनके परिसर में गंदगी और नालियों के साफ होने की बात से अवगत कराया है. हफ्तों से सोया नपा प्रशासन क्या नागरिकों की गुहार सुनता है, यह देखना दिलचस्प होगा.
* नपा लोकनिर्माण विभाग दें ध्यान
नालियों पर छोटे बड़े रपटे जो काफी समय पहले बनाए गए गए है, उनके नीचे कचरा भर जाता है और पानी निकलना मुश्किल होता है, लंबाई ज्यादा होने के कारण सफाई भी नही हो पाती, कई जगह बिना कारण नागरिकों के घरों के सामने भी लंबे चबूतरे है. इन सभी जगहों का निरीक्षण कर तुरंत छोटे पुलों की तोड़ कर मरम्मत करना और पानी के निकलने के लिए जगह बढ़ाना बेहद जरूरी होता. लेकिन यह बाद नपा लोकनिर्माण विभाग को पता होने के बावजूद वह इस समस्या से नजरे फेरे हुए है.

Back to top button