महाराष्ट्रवाशिम

मालेगांव पंचायत समिति में लिपीक रिश्वत लेता धरा गया

सिंचाई कुएं का प्रस्ताव आगे बढाने मांगी थी रिश्वत

वाशिम/दि.24– वाशिम जिले के मालेगांव पंचायत समिति में एक कनिष्ठ लिपीक को बुधवार 23 अक्तूबर को वाशिम के एसीबी दल ने 5500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया.
मालेगांव पंचायत समिति भ्रष्टाचार से घिरी हुई है. 23 अक्तूबर 2024 को दोपहर में वाशिम के एसीबी के दल ने सिंचाई कुएं के प्रस्ताव को आगे बढाने के लिए 5500 रुपए की रिश्वत लेते हुए कनिष्ठ लिपीक गजानन इंगोले को रंगेहाथ पकड लिया. शिकायतकर्ता के मुताबिक पंचायत समिति के कनिष्ठ लिपीक गजानन इंगोले ने उससे 6 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. पंचायत समिति मालेगांव में समझौते के बाद 5500 रुपए देना तय हुआ था. पश्चात शिकायतकर्ता ने एसीबी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज की थी. उपअधीक्षक गजानन शेलके के नेतृत्ववाले दल ने बुधवार की शाम जाल बिछाकर गजानन इंगोले को रंगेहाथ पकड लिया. इस कार्रवाई से राजस्व प्रशासन में खलबली मच गई है.

 

Related Articles

Back to top button