महाराष्ट्र

अस्पतालों को बंद करके मंदिर के दरवाजे खोलूं?

मंदिर खोलने को लेकर सीएम उद्धव के बयान पर नारायण राणे ने दिए ताने

मुंबई/दि. 7 – मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में मंदिर खोलने को लेकर एक अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आज भले ही मंदिर बंद हैं लेकिन कोरोना काल में जो बेहद ज़रूरी है, उन स्वास्थ्य के मंदिरों (अस्पतालों) को हम खोल रहे हैं.  भगवान सिर्फ मंदिरों में नहीं होते हैं. वे डॉक्टरों के रूप में अस्पतालों में होते हैं. ज्यादा से ज्यादा ऐसे देवताओं (डॉक्टरों) को इनके मंदिरों (अस्पतालों, कोविड सेंटरों) में बैठाने की हमारी कोशिशें जारी है. जनता हमें ज़रूर आशीर्वाद देगी.
मुंबई से सटे कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के अलग-अलग उपक्रमों का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने यह कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में धार्मिक स्थलों को खोलना चाहिए, ठीक है, मानता हूं. लेकिन उससे पहले ज़रूरी है कि आपके इलाके में अस्पताल खुले रहें. मंदिर बंद होने पर भी हमने अस्पताल के रूप में आरोग्य मंदिर खोले हैं, खोल रहे हैं. आज यह सबसे ज्यादा ज़रूरी है.
इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा आरोग्य मंदिर बंद करके उनके बगल में मंदिर खोलूं? फिलहाल कोरोना काल में जनता की जान को जोखिम से बचाने वाले स्वास्थ्य केंद्रों का खुला रहना ज़्यादा ज़रूरी है. मंदिर भी ज़रूर खोलेंगे. चरणबद्ध तरीके से हम संस्थाओं को खोल रहे हैं. धीरे-धीरे स्थितियों को देखकर मंदिर भी ज़रूर खोलेंगे.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम नारेबाजी करते हैं, ‘भारत माता की जय’. नारे लगाएं, हमने भी लगाए हैं. हमने किस तरह से हिंदुत्व की रक्षा की है, 1992-93 में दिखा दिया है. लेकिन सड़कों पर आकर ‘भारत माता की जय’ बोलने के बाद भारत माता के बेटे अपने स्वास्थ्य से मज़बूर हो जाए तो भारत माता हमें क्या कहेंगी? अरे, मेरा जयघोष क्या करते हो, मेरे बच्चों को देखो. उन्हें दवाइयां और सेहत से जुड़ी सुविधाएं दो. केवल घोषणा देने से वे ठीक होने वाले नहीं हैं. इसीलिए सभी राजनीतिक दलों से अपील है कि वे जिम्मेदारी दिखाएं. कोरोना की तीसरी लहर दरवाजे पर खड़ी है. अपनी राजनीति होती रहेगी. फिलहाल भीड़-भाड़ नहीं बढ़ाएं.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की इस अपील के जवाब में बीजेपी के सीनियर लीडर और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने जबर्दस्त ताने मारे हैं. नारायण राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना का डर दिखा कर जनता को घर बैठाने के बहाने खोज रहे हैं. राज्य में कोरोना से 1 लाख 57 हजार लोगों की मौत हो गई. ना ऑक्सीजन मिलता है, ना बेड्स मिलते हैं, ना दवाइयां हैं, ना वैक्सीन सही से दी जा रही है. फिर ये क्या स्वास्थ्य सेवाओं की बात करते हैं.
नारायण राणे सिंधुदुर्ग में 9 सितंबर को होने जा रहे नए एयरपोर्ट के उद्घाटन किए जाने की घोषणा कर रहे थे. शाम को इसी सिलसिले में उन्होंने बताया कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों से इसका उद्घाटन होगा और पहली फ्लाइट दोपहर 12.30 बजे मुंबई के लिए टेक ऑफ करेगी.

Back to top button