महाराष्ट्र

सीएम फडणवीस ने कहा -सबसे आधुनिक होगी राज्य की स्टार्ट-अप नीति

गुजरात की तर्ज पर महाराष्ट्र में बनेगी इनोवेशन सिटी

मुंबई/ दि. 16– मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि गुजरात की गिफ्ट सिटी के तर्ज पर महाराष्ट्र में इमोवेशन सिटी (नवाचार शहर) स्थापित की जायेगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने स्टार्ट-अप नीति के मसौदे को तैयार किया है. इस मसौदे पर उद्यमी सुझाव दे सकेंगे. अगले दो माह में राज्य सरकार नई स्टार्ट- अप नीति को मंजूरी देगी. यह देश की सबसे आधुनिक नई स्टार्ट- अप नीति होगी. गुरूवार को राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस के मौके पर प्रदेश के कौशल, रोजगार, उद्यमियों और नवाचार विभाग के तहत राज्य नवाचार सोसायटी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. बांद्रा- कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीेकेसी) के जीओ वर्ल्ड सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के कौशल्य रोजगार व उद्यमिता मंत्री मंंगल प्रभात लोढा मौजूद थे.

* नागपुर, नाशिक, संभाजी नगर, कोल्हापुर पर ध्यान
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मुंबई वित्त पोषण में सबसे आगे हैं. जबकि पुणे प्रौद्योगिकी और नवाचार का केन्द्र हैं. लेकिन अब नागपुर, नाशिक, छत्रपति संभाजीनगर और कोल्हापुर जैसे शहरों में स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित किया जा रहा है. राज्य में टीयर -2 और टीयर-3 शहर राज्य के विकास में बडा योगदान दे रहे हैं. फडणवीस ने आगे कहा कि भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सीडबी) की ओर से स्टार्ट-अप के लिए 200 करोड रूपए का प्रावधान किया गया है. प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्रीय विभाग को 30-30 करोड रूपए उपलब्ध होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नये उद्यमियों और महिला उद्यमियों के नवाचार को सक्षम बनाकर राज्य का विकास किया जायेगा. राज्य में उद्यमियों को बिना मानवीय हस्तक्षेप के व्यवसाय शुरू करने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए डिजीटल मीडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आयटीआई गोवंडी का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में महाराष्ट्र सहित देशभर से प्रौद्योगिकी, कृषि, सेवा क्षेत्र फार्मास्युटिकल्स और पर्यटन जैसे विविध क्षेत्रों के 1 हजार स्टार्ट- अप शामिल हुए.

* महाराष्ट्र में 26 हजार स्टार्ट- अप, शीर्ष 7 राज्यों में शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में जब स्टार्ट-अप शुरू हुआ था तब 471 स्टार्ट-अप थे. लेकिन अब देशभर में 1 लाख 57 हजार स्टार्ट- अप है. जबकि महाराष्ट्र में 26 हजार स्टार्ट- अप हैं. स्टार्ट- अप में एआई प्रौद्योगिकी का बडा योगदान होगा. देश में महाराष्ट्र पहला राज्य है. जहां सबसे अधिक महिला निदेशक है. स्टार्ट-अप में देश के 7 राज्यों में महाराष्ट्र का भी समावेश है.

Back to top button