* शिक्षा संस्थाओं के सक्षमीकरण की बात भी कही
मुंबई /दि.9– गत रोज राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सह्याद्री अतिथि गृह पर अन्य व औषधि प्रशासन विभाग, वैद्यकीय शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग व राज्य सेवा अधिकार आयोग सहित विविध विभागों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें आगामी 100 दिनों के दौरान संबंधित विभागों द्वारा किये जाने वाले कामों के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये.
इस बैठक के दौरान सीएम फडणवीस ने खाद्य पेय पदार्थों मेें होने वाली मिलावट को रोकने हेतु कडे कदम उठाने का निर्देश जारी करने के साथ ही सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अत्याधुनिक व अधिकाधिक चिकित्सा सेवाएं गुणवत्तापूर्ण तरीके से उपलब्ध कराने, वैद्यकीय शिक्षा अंतर्गतसभी शिक्षा संस्थाओं का सक्षमीकरण करने तथा भविष्य की चुनौतियों को पहचानकर प्रशासन को गतिमान करने हेतु आधुनिक तंत्रज्ञान का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया. साथ ही सीएम फडणवीस ने कहा कि, सभी सरकारी अस्पतालों में ब्लड बैंक तथा अन्य व औषधी प्रशासन विभाग में दवाओं के सैम्पलों की गुणवत्ता जांच तथा फुड टेस्टिंग के लिए लेबॉरेटरी शुरु की गई है. जिनके कामकाज को पहली प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना चाहिए. इसके साथ ही दुध में होने वाली मिलावट को रोकने के लिए कठोर उपाय योजना करते हुए अन्य व औषधी अंतर्गत पंजीयन व लाईसेंस जाचं मंदिर व धार्मिक स्थलों के प्रसाद की गुणवत्ता जांच जैसे काम भी पहली प्राथमिकता के साथ किये जाने चाहिए.
इस बैठक में सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर, वैद्यकीय शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ अन्य व औषधी प्रशासन मंत्री नरहरी झिरवल, राज्य मंत्री मेघना बोर्डीकर, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, राज्य सेवा हक आयोग के मुख्य आयुक्त मनुकुमार श्रीवास्तक आदि उपस्थित थे.