मुंबई./दि.10- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज कहा कि मोदी सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाकर विपक्ष ने अपनी ही जगहंसाई करवा ली है. सीएम ने कहा कि देशभर में विश्वास होने वाले विपक्ष ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव रखा है. जिस पर चर्चा करवाकर विपक्ष अपने ही ‘वस्त्रहरण’ करवा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास और सुधारों की धूम मचा रखी है. जिससे विपक्ष डरा हुआ है. कांग्रेस 55-60 वर्षो के राजकाज में जो न कर सकी, उससे अधिक विकास कार्य गत 9 वर्षो में हुए हैं. दुनिया में प्रधानमंत्री के नेतृत्व को मान्यता मिल रही है. यह देख विपक्ष जलभून गया है.
शिंदे ने कहा कि देश के जनता ने बारंबार विपक्ष पर अविश्वास दर्शा दिया है. 2014 और 2019 में सामान्य नागरिकों का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति प्रगाढ विश्वास नजर आया. 2014 में यह भरोसा और बढेगा. इस बारे में बिल्कुल शंका नहीं. देश के लोगों को अब सर्वांगीण प्रगति और आर्थिक विकास चाहिए. एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले और एकता की लफ्फाजी करनेवाले पैर में पैर डालकर गिराने का अवसर देखने वाले विपक्ष अब कालबाह्य हो गए हैं.