महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम शिंदे ने की सांसद कीर्तिकर से भेंट

अब शिंदे गुट की नजर मातोश्री के निष्ठावानों पर

* कीर्तिकर के बेटे को दी गई सांसद पद की ऑफर
मुंबई/दि.21– मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज ‘मातोश्री’ के निष्ठावान माने जाते उत्तर पश्चिम मुंबई के सांसद गजानन कीर्तिकर से मुलाकात की. सीएम शिंदे के मुताबिक विगत कुछ दिनों से सांसद शिंदे बीमार चल रहे है. जिसके चलते वे उनका हालचाल जानने हेतु गये थे. लेकिन चूंकि सांसद गजानन कीर्तिकर इस समय उध्दव ठाकरे के गुट में है और खुद बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे उनसे मुलाकात करने हेतु पहुंचे. जिसके चलते मीडिया में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. जिनमें यहां तक कहा जा रहा है कि, सीएम एकनाथ शिंदे ने गजानन कीर्तिकर को अपने साथ आने का प्रस्ताव देने के साथ ही उनके बेटे अमोल कीर्तिकर को सांसद पद देने की ऑफर भी पेश की है.
बता दें कि, विगत कुछ समय से शिवसेना के वरिष्ठ नेता व सांसद गजानन कीर्तिकर बीमार चल रहे है और अपने गोरेगांव स्थित आवास पर आराम कर रहे है. जहां पर सीएम एकनाथ शिंदे ने जाकर उनसे भेंट की और उनकी तबियत का हालचाल भी जाना. लेकिन इसके साथ ही अब यह सवाल भी पूछा जाने लगा है कि, कहीं तमाम राजनीतिक उठा-पटक के बीच भी उध्दव ठाकरे के साथ रहनेवाले 6 लोकसभा सदस्यों में से एक गजानन कीर्तिकर भी शिंदे गुट में तो नहीं जा रहे है.

Related Articles

Back to top button