सीएम शिंदे ने किया उद्धव के बयान का निषेध
पीएम मोदी के एकेरी उल्लेख को बताया दुर्दैवी
मुंबई/दि.24 – गत रोज जलगांव में हुई जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एकवचनीय यानि एकेरी उल्लेख किया था. जिसे लेकर शिंदे गुट वाली शिवसेना तथा भाजपा ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधना शुरु कर दिया. वहीं इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि, पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में अपने नेतृत्व को साबित करते हुए भारत को जी-20 परिषद का अध्यक्ष पद दिलाया. साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ रहा है. ऐसे समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एकेरी उल्लेख करना बेहद दुर्भाग्यजनक है और इस बयान का निषेध ही किया जाना चाहिए.
सीएम एकनाथ शिंदे के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता उद्धव ठाकरे के लिए सिरदर्द बन गई है और उद्धव ठाकरे व्यक्तिगत द्बेश से पीडित हो चुके है. जिसके चलते वे ऐसे अपमानास्पद बयान दे रहे है. जबकि यह बालासाहब ठाकरे की संस्कृति नहीं है और बालासाहब ने कभी भी प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले व्यक्ति के लिए ऐसे शब्दों या भाषा का प्रयोग नहीं किया था. यह बात शायद उद्धव ठाकरे भूल गए है.