महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम शिंदे फिर पहुंचे दिल्ली

बैठक में शामिल होने हेतु आने की बात कही

* दिल्ली दौरे और कैबिनेट विस्तार का संबंध नकारा
मुंबई/दि.6 – राज्य में विगत 30 जून को शिंदे गुट और भाजपा द्बारा अपनी सरकार स्थापित की गई थी. जिसके बाद एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. धीरे-धीरे इस बात को डेढ माह का समय हो गया है. किंतु अब तक राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. ऐसे में अब बार-बार यह सवाल पूछा जा रहा है कि, आखिर राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा. वहीं सीएम शिंदे व डेप्यूटी सीएम फडणवीस के आये दिन दिल्ली दौरे चल रहे है और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ‘तारीख पर तारीख’ चल रही है. इस बारे में पूछे जाने पर शिंदे व फडणवीस द्बारा हमेशा ही मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार होने की बात कही जाती है. इसी बीच जहां 2 दिन पूर्व डेप्यूटी सीएम फडणवीस आनन-फानन में दिल्ली पहुंचे थे और सीएम शिंदे बीमार पड गये थे, वहीं आज सीएम शिंदे भी दिल्ली पहुंच गये है. हालांकि दिल्ली पहुंचने के बाद अपने इस दौरे और राज्य कैबिनेट के विस्तार का कोई भी संबंध नहीं रहने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि, दिल्ली में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक आयोजित है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए वे दिल्ली आये है.
इधर दूसरी ओर राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार में हो रही देरी को लेकर राज्य के विपक्षी दल लगातार हमलावर हो रहे है. नेता प्रतिपक्ष व राकांपा नेता अजित पवार ने साफ शब्दों में कहा कि, अगर इस सरकार को अपनी वैधता के संदर्भ में कोई डर नहीं है, तो सरकार ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार को क्यो रोक रखा है. उल्लेखनीय है कि, शिंदे गुट के कई विधायकों की अपात्रता के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई प्रलंबित है और उद्धव ठाकरे गुट की ओर से इन विधायकों को अपात्र ठहराये जाने हेतू पूरा जोर लगाया जा रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि, संभवता इस मामले का फैसला आने तक सरकार द्बारा कैबिनेट विस्तार के मसले को जानबूझकर टाला जा रहा है.

Related Articles

Back to top button