सीएम शिंदे ने मंत्रालय पहुंचकर संभाला अपना जिम्मा
मुंबई/दि.7- राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज सुबह मंत्रालय की छठवीं मंजील पर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर अपना कामकाज शुरू किया. यूं तो सीएम शिंदे ने शपथविधि के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री के तौर पर अपने काम की शुरूआत कर दी थी, लेकिन आज वे पहली बार राज्य का प्रशासकीय मुख्यालय रहनेवाले मंत्रालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने विभिन्न विषयों को लेकर बुलाई गई बैठकों में हिस्सा लेते हुए अधिकारियों के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये. इस समय उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित सीएम शिंदे की पत्नी लता शिंदे, पिता संभाजी शिंदे, बेटे व सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, बहु वृषाली शिंदे तथा नाती रूद्रांश शिंदे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर कई विधायकों ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शुभकामनाएं दी. साथ ही मंत्रालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी नये मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इससे पहले सीएम शिंदे ने मंत्रालय में प्रवेश करते ही छत्रपति शिवाजी महाराज तथा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमाओं का अभिवादन किया.