अन्य शहरमहाराष्ट्र
10 अगस्त तक हो जाएगा सीएम शिंदे का फैसला, अजित पवार होंगे नये सीएम
पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने जताया राजनीतिक कयास
मुंबई/दि.24- आगामी 10 अगस्त तक राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उनके समर्थक विधायक द्बारा की गई बगावत के सही अथवा गलत रहने का फैसला हो जाएगा. जिसके बाद अजित पवार राज्य के नये मुख्यमंत्री होंगे. इस आशय का दावा कांगे्रस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण द्बारा किया गया. मीडिया के साथ बातचीत में पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव को भाजपा द्बारा शिंदे के नेतृत्व में निश्चित तौर पर नहीं लडा जाएगा. क्योंकि ठाणे के बाहर सीएम शिंदे का कोई विशेष प्रभाव नहीं है. वहीं भाजपा के पास अब अजित पवार का पर्याय उपलब्ध है. जिसके चलते भाजपा द्बारा अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की पूरी संभावना है. ऐेसे में पूरी उम्मीद है कि, आगामी 10 अगस्त को सीएम शिंदे द्बारा की गई दलबदल पर निर्णय आ जाएगा.