महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम ठाकरे आयेंगे विदर्भ के दौरे पर

कल से शुरू होगा शिव संपर्क अभियान

* भाजपा को टक्कर देने की जबर्दस्त तैयारी
मुंबई/दि.21– इस समय आगामी लोकसभा का चुनाव होने में दो वर्ष की अवधि शेष है. ऐसे में अगले संसदीय चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभी से पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत से काम पर लगना चाहिए और शिवसेना के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाते हुए विरोधियों को टक्कर देने के लिए तैयार रहना चाहिए. इस आशय का निर्देश राज्य के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना के पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे ने गत रोज पार्टी पदाधिकारियों को दिये. साथ ही बताया कि, राज्य में शिवसेना का विस्तार करने हेतु 22 मार्च से समूचे राज्य में शिव संपर्क अभियान चलाया जायेगा. जिसके तहत शिवसेना के सभी सांसद, विधायक व जिला प्रमुख गांव-गांव में जाकर शिवसेना के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करेंगी. वहीं वे स्वयं बहुत जल्द विदर्भ क्षेत्र का दौरा भी करेंगे.
सीएम उध्दव ठाकरे ने अपने प्रमुख प्रतिस्पर्धी दल भाजपा को टक्कर देने के लिए आगामी कुछ दिनों के दौरान राज्य के सभी क्षेत्रों का दौरा करने की बात कहते हुए कहा कि, विगत विधानसभा चुनाव के बाद खुद भाजपा ने शिवसेना के साथ विश्वासघात करते हुए युती को तोडा. ऐसे में भाजपा काप्रभाव रहनेवाले निर्वाचन क्षेत्र कौन से है तथा किन-किन सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए थे, इसकी पडताल करते हुए उन सीटों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और उन निर्वाचन क्षेत्रों में शिवसेना को मजबूत करने हेतु तमाम आवश्यक प्रयास किये जाने चाहिए.

* विरोधियों को मुंहतोड जवाब देंगे
आप सभी को पता है कि, राज्य में इन दिनों एक के बाद एक लगातार घटनाएं घटित हो रही है. किंतु मुझे मजबुरी में एक ही स्थान पर बैठे रहना पड रहा है. विगत वर्ष शिवसंपर्क अभियान चलाने का नियोजन था, किंतु कोविड संक्रमण की लहर आ गई, तो इसे रोकना पडा. पश्चात अपनी बीमारी की वजह से मुझे घर पर ही रहना पडा. लेकिन अब आगामी कुछ दिनों के दौरान मैं महाराष्ट्र के हर एक कोने का दौरा करूंगा और इस दौरान अपने सभी विपक्षियों को मुंहतोड जवाब भी दूंगा. इस समय विपक्षियों द्वारा जो भी कुरापातें की जा रही है, उसका उसी ताकत के साथ जवाब देना भी बेहद जरूरी है. इस समय विपक्ष की ताकत काफी हद तक कम हो गई है और जनता को भी विपक्षी दलों के दांवपेच समझ में आने लग गये है.
– उध्दव ठाकरे
मुख्यमंत्री
sanjay-raut-amravati-mandal
* चुनाव के लिए सभी तैयारियां
शिवसेना के सभी सांसदों को साथ लेकर मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे 22 से 25 मई के दौरान मराठवाडा व विदर्भ क्षेत्र के दौरे पर जायेंगे. पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने के साथ-साथ जिला परिषद गट स्तर तक पदाधिकारियों के साथ संवाद साधने हेतु यह दौरा आयोजीत किया जा रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी शिवसैनिकों को चुनाव के लिए अभी से तैयार रहने के निर्देश दिये है. क्योंकि अब राज्य के सभी चुनावों में शिवसेना सक्रिय रहनेवाली है. जिसे ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में शिवसेना की मजबूती के लिए हम अपनी ओर से तमाम तैयारियां कर रहे है.
– संजय राउत
सांसद व प्रवक्ता, शिवसेना

* भाजपा द्वारा जीते गये क्षेत्रों पर ‘टार्गेट’
उल्लेखनीय है कि, विगत लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा व शिवसेना की युती थी और कई स्थानों पर भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए थे. साथ ही साथ कई सीटें ऐसी भी रही, जहां पर भाजपा के प्रभुत्व की वजह से शिवसेना के प्रत्याशियों को जीत मिली थी. इस बात के मद्देनजर अब भाजपा को शिकस्त देने हेतु भाजपा के प्रभुत्ववाली सीटों पर शिवसेना द्वारा पूरा ध्यान दिया जा रहा है, ताकि वहां पर पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत करते हुए भाजपा को कडी टक्कर दी जा सके.

Related Articles

Back to top button