महाराष्ट्र

सीएम उध्दव ठाकरे अस्पताल में भरती

नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए जाने की जानकारी

मुंबई/दि.29 – मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे इस समय रिलायन्स अस्पताल में भरती हुए है. जिसके बारे में बताया गया है कि, वे अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल गये है और खुद अपना वाहन चलाते हुए अस्पताल पहुंचे.
बता दें कि, इससे पहले वर्ष 2012 में सीएम उध्दव ठाकरे पर लीलावती अस्पताल में एंजीओप्लास्टी हुई थी. जहां पर कुछ दिन पहले उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की गई थी. लेकिन मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ‘वर्षा’ बंगले से एचएन रिलायन्स अस्पताल काफी नजदिक है. जहां पर कोविड संक्रमण की चपेट में आने के बाद सीएम की पत्नी रश्मी ठाकरे का भी इलाज किया गया था. वहीं मंगलवार को सीएम ठाकरे खुद अपना वाहन चलाते हुए यहां पर पहुंचे और यहां उनकी नियमित जांच की गई. सीएम ठाकरे के आगमन को ध्यान में रखते हुए अस्पताल परिसर में कडा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था.

Back to top button