महाराष्ट्र

लॉकडाउन के बीच हैवी ट्रैफिक पर सीएम उद्धव ठाकरे की नाराजगी

सख्त लहजे में बोले- लोग नहीं माने तो फिर से लगाएंगे कड़े प्रतिबंध

मुंबई/दि.२ – कोरोना के कम होते मामलों के बीच एक तरफ जहां कई राज्यों में लॉकडाउन को खोल दिया गया है, वहीं महाराष्ट्र में अब भी प्रतिबंध जारी हैं. इसके बाद भी मुंबई सड़कों पर भारी ट्रैफिक देखा जा रहा है. इस मामले पर सीएम उद्धव ठाकरे ने चिंता जताई है. उन्होंने मुंबई के लोगों से सख्त लहजे में कहा कि अगर ट्रैफिक ऐसे ही चलता रहा तो उन्हें एक बार फिर से सख्त पाबंदियां लगाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
सीएम ठाकरे ने कहा कि सड़कों पर बड़ी संख्या में वाहनों को देखकर वह काफी हैरान हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिबंध हाटने को लेकर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है फिर भी लोग सड़कों पर निकल रहे हैं. अगर इसी तरह से चलता रहा तो उन्हें सख्त पाबंदियां लगाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

  • 15 जून तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन

सीएम ठाकरे ने ये सब बातें बांद्रा में मेट्रो लाइन के ट्रायल और एलिवेटेड रोड के भूमिपूजन के मौके पर कहीं. बतादें कि महाराष्ट्र में पाबंदियों को 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. कोरोना के मामले राज्य में कम जरूर हुए हैं लेकिन पूरी तरह से इन पर लगाम नहीं लगी है. सीएम का कहना है कि अगर मामलों में कमी आएगी तो प्रतिबंध हटाने के बारे में फैसला लिया जाएगा.

  • लॉकडाउन पर बीएमसी की गाइडलाइन

राज्य में 15 जिन तक जारी रहने वाले लॉकडाउन को लेकर बीएमसी की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई हैं. मुंबई में सभी जरूरी सामान की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच खुलेंगी, साथ ही सभी चीजों की होम डिलिवरी को भी इजाजत दे दी गई है. वहीं गैरजरूरी सामान की दुकानें तय दिन के हिसाब से खुलेंगी. राइट हैड साइड की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी.वहीं लेफ्ट हेंड की दुकानें मंगलवार और गुरुवार को खुलेंगी.

Related Articles

Back to top button