महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम उध्दव ठाकरे का काम है बेहतरीन

योग गुरू बाबा रामदेव ने की प्रशंसा

मुंबई/दि.9– विश्व महिला दिवस के अवसर पर आज 9 मार्च को रत्नागिरी के छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में सुबह 5 बजे प्रात:कालीन योग शिबिर का आयोजन किया गया था. जिसमें हिस्सा लेने हेतु अंतरराष्ट्रीय ख्यातीप्राप्त योग गुरू बाबा रामदेव भी पहुंचे थे. इस समय पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने विविध विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे का काम काफी बेहतरीन है. वहीं महाराष्ट्र में ईडी व सीबीआई द्वारा की जा रही छापामार कार्रवाई को उन्होंने दो वजीरों की आपसी लडाई बताया. सबसे उल्लेखनीय यह रहा कि, उन्होंने स्वातंत्र्यवीर सावरकर को सही मायनों में भारतरत्न बताते हुए कहा कि, आज नहीं, तो कल स्वातंत्र्यवीर सावरकर को भारतरत्न देने की घोषणा निश्चित तौर पर होगी.
यहां पर बुलाई गई पत्रकार परिषद में बाबा रामदेव ने कहा कि, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को काफी नुकसान होगा, ऐसा लग रहा था. किंतु एक्झिट पोल में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, भाजपा के साथ-साथ केजरीवाल की पार्टी भी शानदार प्रदर्शन करेगी. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में कांग्रेस के पास नेतृत्व का अभाव रहने की बात कहते हुए यह भी कहा कि, यदि कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर कोई ओजस्वी नेतृत्व मिलता है, तो कांग्रेस और अधिक मजबूत होगी. ऐसे में कांग्रेस पार्टी में बदलाव की सख्त जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने मौजूदा चुनाव के बाद सभी को आत्मपरिक्षण करने का मौका मिलने की बात भी कही.

Back to top button