महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम उध्दव ठाकरे ने बुलाई टास्क फोर्स की बैठक

मुंबई/दि.2– इधर महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण के लगातार बढते खतरे को देखते हुए आज सीएम उध्दव ठाकरे की अध्यक्षता में राज्य कोविड टास्क फोर्स की बैठक बुलाई गई है. जो शाम 6 बजे सीएम के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर होगी. उल्लेखनीय है कि, विगत दो माह से समूचे राज्य में कोविड संक्रमितों की संख्या काफी घट गई थी और मुंबई सहित समूचे राज्य में रोजाना 100 से भी कम कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे थे, लेकिन विगत कुछ दिनों से अकस्मात ही कोविड संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता दिखाई दे रहा है. हालांकि राहतवाली बात यह है कि, इस समय संक्रमण की वजह से मौतों का सिलसिला शुरू नहीं हुआ. ऐसे में संभावित खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा अभी से प्रतिबंधात्मक कदम उठाये जाने पर विचार किया जा रहा है, ताकि स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में रखा जा सके. इसी बात के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने आज राज्य कोविड टास्क फोर्स की बैठक बुलाई है. जिसमें हालात को बिगडने से बचाने हेतु किये जानेवाले कार्यों पर विचार-विमर्श किया जायेगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि, यद्यपि राज्य सरकार द्वारा मास्क व सोशल डिस्टंसिंग को लेकर नियमों को शिथिल कर दिया गया है. लेकिन हर किसी ने अपनी और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मास्क व सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का कडाईपूर्वक पालन करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button