महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम उध्दव ठाकरे को भी पुलिस दे नोटीस

भाजपा नेता डॉ. बोंडे ने उठाई मांग

* मातोश्री के बाहर इकठ्ठा शिवसैनिकों को दी हनुमान चालीसा पढने की सलाह
मुंबई/दि.22– इस समय यदि मुंबई में तनाव फैलने की आशंका के मद्देनजर मुंबई पुलिस द्वारा सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा को प्रतिबंधात्मक नोटीस थमाई गई है, तो इसी आधार पर राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को भी पुलिस ने प्रतिबंधात्मक नोटीस जारी करनी चाहिए, क्योेंकि इस समय मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के नेतृत्ववाली शिवसेना के शिवसैनिक मुुंबई में मातोश्री बंगले सहित विभिन्न स्थानों पर जमावडा करते हुए बेवजह तनाव पैदा करने का काम कर रहे है. इस आशय की मांग राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ. अनिल बोंडे द्वारा की गई है.
खुद को एक पूर्व शिवसैनिक बताते हुए डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, वे आज भी शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के अनुयायी है और यदि मातोश्री बंगले के सामने उपस्थित भीड में शामिल लोग खुद को शिवसैनिक कहते है, तो उन्हें चाहिए कि, वे राणा दम्पत्ति का ‘उदो-उदो’ करने की बजाय सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पठन करे और रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करते हुए हर-हर महादेव, जय भवानी-जय शिवाजी व महाबली हनुमान की जय का उद्घोष करें. डॉ. बोंडे ने यह भी कहा कि, आज पूरा महाराष्ट्र शिवसेना पर हंस रहा है और यह बात समझ से परे है कि, खुद को सबसे बडा हिंदुत्ववादी बतानेवाले शिवसेना के पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे के निवासस्थान के समक्ष यदि कोई व्यक्ति हनुमान चालीसा पढता है, तो इससे जातीय तनाव कैसे पैदा होगा. अत: शिवसेना के पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे तथा उनके बेटे व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने समझदारी दिखाते हुए खुद अपने शिवसैनिकों को हनुमान चालीसा पढने के लिए कहना चाहिए औैर यदि इसके बावजूद मुंबई में जगह-जगह पर शिवसैनिकों को इकठ्ठा करते हुए लोगोें में दहशत पैदा करने का कार्य किया जाता है, तो राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने निष्पक्ष भाव से कार्रवाई करते हुए सीएम उध्दव ठाकरे के नाम नोटीस जारी करनी चाहिए. ऐसा भी भाजपा नेता डॉ. अनिल बोंडे का कहना रहा.

Related Articles

Back to top button