महाराष्ट्र

सीएम उध्दव ठाकरे को मिला अस्पताल से डिस्चार्ज

तीन सप्ताह बेड रेस्ट की सलाह

मुंबई/दि.2- विगत दिनों राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के रीढ की हड्डी पर मुंबई के एच.एन. रिलायन्स अस्पताल में शल्यक्रिया की गई थी. जिसके बाद आज उन्हेें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया. साथ ही उन्हें अगले तीन सप्ताह तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई है.
बता दें कि, विगत कुछ दिनों से सीएम उध्दव ठाकरे की गर्दन व रीढ की हड्डी में तकलीफ हो रही थी और एक कार्यक्रम के दौरान वे अपने गले में नेकबेल्ट लगाये हुए भी दिखाई दिये थे. साथ ही तकलीफ बढ जाने के चलते उन्होंने धीरे-धीरे सार्वजनिक कार्यक्रमों में उपस्थित रहना टालना शुरू किया था और दीपावली के निमित्त मुलाकात हेतु आये गणमान्यों से भी उन्होंने मुलाकात नहीं की थी. पश्चात सीएम उध्दव ठाकरे पर 12 नवंबर को एच. एन. रिलायन्स अस्पताल में डॉ. अजीत देसाई व डॉ. शेखर भोजराज द्वारा सर्वाईकल स्पाईन संबंधी शल्यक्रिया की गई. पश्चात सभी तरह की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद सीएम उध्दव ठाकरे को आज डिस्चार्ज दिया गया. हालांकि अस्पताल में भरती रहने के दौरान भी मंत्रिमंडल की बैठकों सहित ओमीक्रॉन वायरस के मद्देनजर होनेवाली समीक्षा बैठकों में सीएम उध्दव ठाकरे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाईन हाजरी लगायी और सरकार के कामकाज पर पूरा ध्यान भी रखा.

Related Articles

Back to top button