महाराष्ट्र

राज्य में सीएनजी, पीएनजी फिर से 5 रुपए से हुआ महंगा

मुंबई/दि.14– राज्य के नागरिकों को महंगाई ने फिर एक बार झटका दिया है. महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सीएनजी व पीएनजी दर में फिर से एक बार प्रति किलो 5 रुपए और 4.50 रुपए से वृद्धि की है. खर्च बढ़ने के कारण कंपनी ने सीएनजी एवं पीएनजी की कीमतें बढ़ाने के साथ ही यह दर वृद्धि मंगलवार रात से लागू हुई है.
एमजीएल ने इससे पूर्व 6 अप्रैल को सीएनजी की कीमत में 7 रुपए से वृद्धि की थी. उसी समय रसोई के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले पीएनजी की कीमत में 5 रुपए से वृद्धि की गई थी. प्रमुख गैस आपूर्ति कंपनी महाराष्ट्र गैस लिमिटेड ने 31 मार्च को सीएनजी की कीमत में प्रति किलो 6 रुपए और पीएनजी की दर में 3.50 रुपए प्रति घनमीटर कटौती की थी. राज्य सरकार ने इस ईंधन की कीमतों पर के वैट में 3 प्रतिशत कटौती करने से ग्राहकों का फायदा हुआ था. लेकिन इसके बाद तुरंत ही कंपनी ने दरवृद्धि की है.
* सप्ताह में 12 रुपए से महंगा
सप्ताहभर में सीएनजी की दर में प्रति किलो 12 रुपए एवं पीएनजी की दर में 9.5 रुपए प्रति घनमीटर से वृद्धि हुई है. मुंबई में अब सीएनजी 72 रुपए प्रति किलो एवं रसोई घर में इस्तेमाल किया जाने वाला पीएनजी 45.50 रुपए प्रति घनमीटर है.

Related Articles

Back to top button