महाराष्ट्र

अमित शहा की मौजूदगी में कल मालेगांव में सहकार परिषद

मालेगांव /दि. 23– केंद्रीय गृह व सहकार मंत्री अमित शहा यह शुक्रवार 24 जनवरी को मालेगांव दौरे पर आ रहे है. तहसील के अजंग में व्यंकटेश्वरा सहकारी बीज व कृषि प्रक्रिया लि. की तरफ से शहा की प्रमुख उपस्थिति में सहकार परिषद सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ से इस संस्था के प्रमुख का उल्लेख किया तब से यह संस्था चर्चा में आई है.
व्यंकटेश्वरा यह केंद्रीय सहकार मंत्रालय अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई संस्था है. सेवानिवृत्त सैनिक उसके सभासद है. संस्था ने खेती महामंडल की बंजर 550 एकड जगह किराए पर लेकर विविध उपक्रम शुरु किए. यहां द्राक्ष, अनार (दालींब), आम, सिताफल सहित सुगंधी वनस्पति, सब्जी का उत्पादन और गीर गाय का संगोपन किया जाता है. घी सहित दुग्धजन्य पदार्थ की भी निर्मिती होती है. महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यो में संस्था खेती से संबंधित काम करती है. मालेगांव शहर में मॉल के जरिए दूध, दही, घी आदि पदार्थ की बिक्री की जाती है. संस्था के काम को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में इस बात का उल्लेख किया था. इसी संस्था को शुक्रवार 24 जनवरी को गृहमंत्री अमित शहा भेंट देनेवाले है. सेवानिवृत्त सैनिक सहित किसानों के लिए सुबह 10 बजे सहकार परिषद का आयोजन किया गया है. पश्चात संस्था की तरफ से शुरु किया जानेवाला काजू उद्योग और निशुल्क मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया जानेवाला है. संस्था के अध्यक्ष डॉ. शिवाजीराव डोले ने यह जानकारी दी.

Back to top button