महाराष्ट्र

निकाय चुनावों में जरुरत पडने पर सहयोगियों से होगा गठबंधन

एकला चलो का राग अलापने वाले पटोले अब बोले

मुंबई/दि.22 – अब तक आगामी चुनावों में अकेले लडने का दम भरने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने सुर बदल लिए हैं. पटोल ने अब कहा है कि महाराष्ट्र में पार्टी आगामी स्थानीय निकाय चुनाव अपने दम पर लडेगी, लेकिन यदि जरुरत पडी तो कुछ जगह शिवसेना और राकांपा के साथ गठबंधन किया जा सकता है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मुझे नहीं लगता है कि कांग्रेस को शिवसेना और राकांपा के साथ गठजोड की जरुरत पडेगी. पटोले ने बुधवार को कहा, ‘राज्य में भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है. कांग्रेस अपने दम पर यह लडाई लड सकती है. मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्थानीय निकायों के चुनाव अकेले लडने का फैसला हुआ है. शीर्ष नेतृत्व के आदेश के अनुसार हमने अकेले चुनाव लडने के लिए रुपरेखा बनाना शुरु कर दिया है.’
पटोले ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल मध्य प्रदेश और कर्नाटक की कांग्रेस सरकारों को गिराने के लिये किया था. उन्होंने कहा कि पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्तिव्दय की अध्यक्षता में होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button