महाराष्ट्र

विदर्भ में बढी ठंड, नागपुर में पारा 13 पर पहुंचा

गोंदिया का तापमान 12.7 डिग्री सेल्सीअस

नागपुर/दि.25– उत्तर भारत के पहाडी इलाके में बर्फबारी शुरु रहने से विदर्भ में कडाके की ठंड है. रविवार को नागपुर के तापमान में थोडी गिरावट आकर पहली बार पारा नीचे आया. विदर्भ में सबसे कम तापमान गोंदिया में दर्ज किया गया. दिसंबर माह के शुरुआत को कुछ ही दिन शेष रहते पारा और नीचे आने की संभावना प्रादेशिक मौसम विभाग की तरफ से दर्शायी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान और उत्तर भारत की तरफ से चल रही ठंडी हवाओं के कारण मैदानी इलको में ठंड महसूस हो रही है. इसका प्रभाव विदर्भ में भी महसूस होने लगा है. हलकी शीतलहर के कारण पिछले दो-तीन दिनों से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. रविवार को उपराजधानी में तापमान में 0.3 डिग्री गिरावट आई और ठंड के इस मौसम में पहली बार पारा 13 पर पहुंच गया. विदर्भ में सबसे कम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सीअस गोंदिया में दर्ज किया गया. इसके अलावा ब्रम्हपुरी 13.2, वर्धा 13.4 और गढचिरोली 13.6 डिग्री सेल्सीअस रहा.

* गरम कपडे निकले बाहर
बढती ठंड के कारण अलमारी में रखे जैकेट, स्वेटर और अन्य गरम कपडे बाहर निकल गए है. एसी, कूलर और पंखे बंद हो गए है. केवल सुबह और रात के दौरान ही नहीं बल्कि दोपहर का अधिकतम तापमान भी गिरने से अब दिन में भी ठंड महसूस होने लगी है. ठंड के लिए वर्तमान में अनुकूल वातावरण रहने से इस सप्ताह में ठंड और बढने की संभावना मौसम विभाग ने दर्शायी है.

* सांस की बीमारी का खतरा
ठंड के कारण सर्दी-खांसी, दमा आदि बीमारी बढने की संभावना रहने से इन दिनों में नागरिकों को विशेष कर छोटे बच्चे और वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. बढती ठंड की पृष्ठभूमि पर डॉक्टरों ने वैसी सलाह दी है.

Back to top button