महाराष्ट्र

राज्यभर में बढ़ रही ठंडी

पुणे में कपकपानेवाली ठंडी का कहर

पुणे/दि.१२ – विदर्भ, मराठवाडा के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान के औसत मेें कमी आयी है. पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान घट गया है.आनेवाले दो दिनों में तापमान में धीरे-धीेरे इजाफा हो सकता है. वहीं दीपावली मेंं ठंडी कम होने के आसार मौसम विभाग ने जताए है.राज्य में गुरूवार को सबसे कम ठंडी,परभणी में ९.९ डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. वही पुणे का तापमान भी ९.८ डिग्री रहा. इसी तरह विदर्भ और मरावाडा के तापमान में ङ्क्षकचिंत बढ़ोतरी हुई है. फिर भी यहां पर रात के समय ठंडी बढ़ गई है.
पुणे मौसम विभाग के प्रमुख अनुपम कश्यपी ने बताया कि हालिया दौर में उत्तरपूर्व की दिशा से हवाएं दक्षिण की दिशा में बह रही है. उत्तरी दिशा में बहनेवाली ठंडी हवांए राज्य में दस्तक दे रही है. यह हालात ठंड हवा के प्रवाहों के आसपास रहेगी. परभणी के तापमान में ७.५ डिग्री सेल्सियस तक कमी आयी है. इसके अलावा सोलापुर में ५.८, गोङ्क्षदया में ६ डिग्री सेल्सियस तापमान में कमी आयी है. आज १३ से १५नवंबर के दौरान मध्य महाराष्ट्र में १२ से १४ डिग्री सेल्सियस, कोकण में १८ से २०डिग्री सेल्सियस, मराठवाडा में १३ से १४ डिग्री सेल्सियस और विदर्भ में १२ से १४ डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है. जिसके बाद १६ नंबवर को दक्षिण पूर्व क्षेत्र में आसमान में बादल छाए रहेंगे. जिससे उमस बढऩे की संभावना है. इस बदरीले मौसम का असर फसलों पर हो सकता है. जिसके चलते तुअर पर घाटे इल्ली, कपास पर बोंड इल्ली और चने पर इल्लियों का प्रकोप होने की संभावना है.इसका प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के तौर पर निंबोली अर्क विशेषज्ञों की सलाह से छिड़काव करना आवश्यक है. बेफिजूल महंगी दवाईयों का छिड़काव कर कपास,सोयाबीन, संतरा जैसे फसलों को बरबाद नहीं करने की विनती की गई है. ५-६ दिनों बाद फिर से ठंडी का प्रमाण बढऩे के बाद इल्लियों का प्राकृतिक रूप से प्रबंध होगा.

  • औसतन तापमान

रत्नागिरी -१७.५
पुणे-९.८
जलगांव-१०.७
कोल्हापुर- १६.०
महाबलेश्वर-१३.४
नासिक-१०.४
सांगली-१४.१
सोलापुर-१५.२
औरंगाबाद-१२.८
परभणी-१३.०
नांदेड-१५.५
बीड़-१२.९
अकोला-१३.४
अमरावती-१४.१
बुलढाणा-१४.२
ब्रम्हपूरी-१९.६
चंद्रपूर-११.२
गोंदिया-१४.५
नागपुर-१८.३
वाशिम-१४.०
वर्धा-१६.८

Related Articles

Back to top button