महाराष्ट्र
विधायकों की अपात्रता मामले में याचिकाओं पर एकत्रित सुनवाई
34 याचिकाओं को 6 भागों में किया गया विभाजीत
* अगली सुनवाई होगी 26 को
मुंबई/दि.21– विधायकों की अपात्रता से संबंधित 34 याचिकाओं पर एकत्रित सुनवाई करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के सामक्ष सुनवाई हुई. इस अवसर पर नार्वेकर ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी 34 याचिकाओं को एकसाथ मिलाकर उन्हें 6 हिस्से में विभाजित किया और अब इन्हें 6 याचिकाओं के तौर पर सामने रखते हुए एकत्रित सुनवाई करने का निर्णय घोषित किया. इस मामले में अगली सुनवाई आगामी 26 अक्तूबर को होगी. ठाकरे गुट ने इन सभी याचिकाओं पर सुनवाई करने की मांग की थी. जबकि शिंदे गुट ने इस मांग का विरोध किया था. जिसे लेकर आज राहुल नार्वेकर के समक्ष सुनवाई हुई, तो राहुल नार्वेकर ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तूत किए गए दस्तावेजों को अपने समक्ष पेश करने की बात कही और 25 अक्तूबर तक दस्तावेज पेश करने हेतु समय दिया.