पुणे/दि.६ – कोरोना की वजह से उपजे हालात के चलते महाविद्यालयों द्वारा करवाई जा रही ऑनलाईन पढाई को ग्राह्य माना जायेगा और उसी आधार पर परीक्षाएं ली जायेगी. वहीं कोरोना को लेकर स्थिति में सुधार होने के बाद ही महाविद्यालयों में पढाई का प्रत्यक्ष काम शुरू होगा. इस आशय की जानकारी राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत (Higher Technical Education Minister Uday Samant) ने दी. सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय द्वारा ली जा रही ऑनलाईन व ऑफलाईन परीक्षाओं की समीक्षा करने के बाद यहां आयोजीत पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री ने उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही कहा कि, राज्य ने प्राध्यापकों व तासिक तत्वों के पदों पर जल्द ही भरती की जायेगी. इसमें से तासिक तत्व पर भरती हेतु नेट/सेट पात्रताधारक उम्मीदवारों को पहली प्राथमिकता दी जायेगी. इसके बाद अन्य उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया जायेगा. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, हाल ही में उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत कोरोना संक्रमित हो गये थे और कोविड मुक्त होने के बाद उन्होंने दुबारा अपने काम की शुरूआत की. लेकिन पुणे विद्यापीठ में उनके आसपास कार्यकर्ताओं और विभिन्न विद्यार्थी संगठनों की भारी भीडभाड दिखाई दी. जिसकी वजह से यहां पर फिजीकल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हुआ.