महाराष्ट्र

सभी का टीकाकरण होने तक बंद ही रहेंगे कॉलेज

उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत का कथन

जालना/दि.30 – राज्य में टीकाकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक महाविद्यालयोें को शुरू करना बिल्कुल भी संभव नहीं है. इस आशय की जानकारी राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत द्वारा दी गई है.
साथ ही उन्होंने कहा कि बिना अनुदानित व कायम बिना अनुदानित महाविद्यालयों द्वारा लिये जानेवाले शिक्षा शुल्क व विकास निधी में किसी तरह की छूट नहीं दी जायेगी. किंतु जिमखाना शुल्क, विविध उपक्रम शुल्क, कॉलेज मैग्जीन शुल्क, संगणक शुल्क, क्रीडा निधी, वैद्यकीय सहायता निधी व युथ फेस्टीवल आदि को लेकर लिये जानेवाले अन्य शुल्क नहीं लिये जायेंगे. साथ ही प्रयोगशाला व ग्रंथालय शुल्क में 50 फीसदी छूट दी जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कोविड संक्रमण की वजह से जिन छात्र-छात्राओं के माता-पिता अथवा पालकों की मृत्यु हुई है, ऐसे विद्यार्थियों के पदवी व पदव्युत्तर शिक्षा पूर्ण होने तक सभी शुल्क माफ किये जायेंगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि, 3 हजार 74 पदों पर पारंपारिक पध्दति से पदभरती की जायेगी और यह भरती प्रक्रिया फिलहाल अंतिम चरण में है.

Related Articles

Back to top button