अकोलामहाराष्ट्र
दो दुपहिया के बीच भिडंत, महिला की मौत

अकोला/दि.17- खदान थाना क्षेत्र के खडकी परिसर में रिजनल वर्कशॉप के सामने दो दुपहिया के बीच आमने सामने हुई भिडंत में सुजाता पांडे नामक महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. उसका पति और एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक रिजनल वर्कशॉप के सामने एमएच-30/एसी-3089 क्रमांक की दुपहिया के साथ एमएच-30/एएम-4050 क्रमांक की दुपहिया ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में निंबी बु. ग्राम निवासी सुजाता सोमेश्वर पांडे (48) नामक महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि उसका पति सोमेश्वर दत्तु पांडे गंभीर रुप से घायल हो गया. दूसरा दुपहिया सवार आशीष रमेश टाले भी घायल हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.