श्री बालाजी-खाटू श्याम मंदिर में 18 से रंगरंगीला फागुन मेला
20 मार्च को भव्य निशान शोभायात्रा निकलेगी
* विविध धार्मिक अनुष्ठान
धामणगांव रेलवे/दि.11-लाखों भक्तों के आराध्य खाटू नरेश श्रीश्याम बाबा के प्रगटोत्सव उपलक्ष्य में रंगरंगीला फागुन मेले के इस 8 वें वर्ष पर स्थानीय श्रीबालाजी -खाटू श्याम मंदिर, जे.बी पार्क, धामनगांव में सोमवार 18 मार्च से शनिवार 23 मार्च विविध धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया है. इसके साथ ही मनोरंजन के लिए विविध झुलें, व्यंजनों के स्टॉल, गृहोपयोगी वस्तुओं की दुकानो सें सुसज्जित इस बहु-प्रतीक्षित मेले में भजन, किर्तन तथा प्रसार रुपी लंगर भी रहेगा.
स्थानीय श्रीबालाजी-खाटूश्याम मंदिर में कलीयुग अवतारी श्रीश्यामबाबा के मेलें की शुरुआत फागुन शुक्ल 9 सोमवार 18 मार्च को राजस्थान में रुणीचा स्थित बाबा रामदेव के जम्मा जागरण की प्रस्तुति अतुल गिंदोडीया, जालना द्वारा होगी. फागुन शुक्ल 10 मंगलवार को मुंबई की सुविख्यात गायिका सुश्री. रितु शर्मा की वाणी से नानीबाई का मायरा होगा. इसी तरह फागुन शुक्ल 11 बुधवार 20 मार्च को सुबह जे बी जीन से लकड़ी से बने हुए हस्तचालित रथपर विराजित श्रीश्यामबाबा की मूर्ति की भव्य निशान ( ध्वज ) शोभायात्रा निकलेगी. निशान शोभायात्रा गांधी चौक, मेन लाईन, सिनेमा चौक, तिलक चौक, शास्त्री चौक, छत्रपति श्री शिवाजी महाराज चौक होते हुए जे बी पार्क स्थित श्रीबालाजी -खाटुश्याम मंदिर पहुंचेगी. जिसमें सैकड़ों भाविकगण पारंपरिक वेशभूषा धारण कर हाथों निशान लेंकर सम्मिलित होंगे. शाम 7 बजे मंदिर के श्रीश्यामबाबा की मूर्ति का मनमोहक रंग-बिरंगे फूलों से शृंगार किया जाएगा. तथा दिव्य पावन ज्योती के दर्शन से अकोला निवासी चंद्रकांत तिवारी द्वारा किर्तन की है रात श्याम भजन संध्या, फागुन शुक्ल 12 गुरुवार 21 मार्च को शाम 7 बजे कुमार योगेश, नागपुर की सुश्राव्य वाणी में अर्जी लगालो श्याम से श्याम भजन संध्या फागुन शुक्ल 13, शुक्रवार 22 मार्च उत्तरप्रदेश बरेली की प्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री अपर्ना मिश्रा एंव मास्टर अनंत मिश्रा द्वारा मिलेंगे श्याम कीर्तन में विशाल श्याम भजन संध्या, फागुन शुक्ल 14 शनिवार 23 मार्च को रंगरंगीले फागुन मेले का समापन शाम 7 बजे से आयोजित भव्य दिव्य श्याम भजन संध्या की प्रस्तुति होली का रसिया श्याम सलोना सुश्री सुनीता गोयल, हांसी (हरियाणा) के मुखारविंद से होगा. इस रंगरंगीले फागुन मेले के साथ ही मंदिर परिसर का मुख्य आकर्षण प्रेरणाकुंज ( वाटीका) का लोकार्पण होकर सभी के लिए खुली रहेगी. जिसमें आकर्षक रंग-बिरंगी फव्वारें, विशेष लाइटिंग तथा हरी-भरी बगीचे की निर्मित की गयी है,जो मंदिर परिसर को और भी शोभायमान कर रंगरंगीले फागुन मेले को चार चांद लगायेंगी. मेले की पूर्व तैयारी हेतु श्रीबालाजी -खाटुश्याम सेवा समिति के पदाधिकारी तथा भाविक भक्त दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं. इस अनूठेे मेले का लाभ उठाने का आग्रह आयोजकों द्वारा किया गया है.