
* खडसे की भाजपा में जरुरत बताई
मुंबई /दि.5- प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कट्टर प्रतिस्पर्धी रहने वाले एकनाथ खडसे को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे ने घर वापसी की आफर दी है. साथ ही कहा है कि, ‘नाथाभाऊ’ जैसे वरिष्ठ नेता की भजपा में जरुरत है. अत: ‘नाथाभाऊ’ ने पुरानी बातों को भुलाकर एक बार फिर भाजपा में वापिस आ जाना चाहिए.
विनोद तावडे के मुताबिक ‘नाथाभाऊ’ के नाम से विख्यात एकनाथ खडसे को ग्रामीण महाराष्ट्र पर अच्छी पकड है और उन जैसे नेता का भाजपा में रहना बेहद जरुरी है. ऐसे में खडसे ने एक बार फिर पार्टी में वापिस आना चाहिए. लेकिन वापिस आते समय उन्हें यह भी ध्यान में रखना होगा कि, वे जिस स्पष्ट तरीके से बोलते है, उस पर उन्हें थोडा नियंत्रण रखना होगा.