महाराष्ट्र

कॉमेडियन सुनील पाल लापता

पत्नी ने दर्ज की शिकायत

मुंबई/दि.4– कॉमेडियन सुनील पाल लापता होने की जानकारी सामने आयी है. एक शो के लिए सुनील पाल गये थे, लेकिन वे लापता हो गये है, ऐसी शिकायत उसका पत्नी ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में दर्ज की है. पिछले अनेक घंटे से सुनील पाल लापता है, ऐसी जानकारी उसकी पत्नी ने दी है.
सुनील पाल मंगलवार 3 दिसंबर को घर आना अपेक्षित था, लेकिन वे घर नहीं पहुंचे है. साथ ही उनका फोन स्वीचऑफ आ रहा है. अनेक घंटों से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस कारण सुनील लापता रहने की शिकायत देने के लिए उनकी पत्नी पुलिस स्टेशन पहुंची. टीटीआई वृत्तसंस्था ने यह जानकारी दी है.

Back to top button